Hindi Newsportal

कैप्टन सरकार के खिलाफ अकाली दल और बीएसपी का बड़ा प्रदर्शन, सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 562

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आज राज्य की अमरिंदर सिंह सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व स्वयं पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने किया लेकिन प्रदर्शन के और तेज़ होने के साथ पुलिस ने सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि अकालियों की तरफ से बसपा के साथ हुए गठबंधन के बाद किया गया यह सबसे बड़ा प्रदर्शन था।

कैप्टन के घर से कुछ दूरी पर हो रहा था प्रदर्शन।

अकाली दल और बीएसपी के कार्यकर्ता ये प्रदर्शन कैप्टन के घर से कुछ दूरी पर कर रहे हैं। अगर मुद्दे की बात करे तो बता दे कि अकाली दल कोविड किट घोटाले की जांच और कैप्टन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह को हटाने की मांग कर रहा है।

बड़ी संख्या में सिस्वां में जमा हुए अकाली दल और बसपा के कार्यकर्ता, कोरोना नियम की जमकर उड़ी धज्जिया।

अकाली दल की तरफ से राज्य सरकार पर कोविड टीका में घोटाले का आरोप तो है ही लेकिन पार्टी की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू को हटाने की मांग भी कड़ी है। इस प्रदर्शन में अकाली दल के साथ-साथ बसपा के कार्यकर्ता भी शामिल थे और ये सब मोहाली के सिस्वां में स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का भी जमकर उल्लंधन देखने को मिला।

पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल।

बादल ने दिया था 15 जून तक का अल्टीमेटम।

बता दे कैप्टन सरकार के खिलाफ पिछले साढ़े चार साल में ये सबसे बड़ा प्रदर्शन है। अकाली दल ने कैप्टन सरकार पर कोरोना की वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों को बेचकर मुनाफा बेचने का आरोप भी लगाया है। इतना ही नहीं विपक्ष कैप्टन सरकार पर स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह को बचाने का आरोप भी लगा रहा है। पक्ष सवाल पूछ रहा है कि जो वैक्सीन सरकारी अस्पतालों को देने के लिए खरीदी गयी वो प्राइवेट अस्पतालों तक कैसे पहुंची ? इतना ही नहीं, इसी क्रम में इससे पहले सुखबीर बादल ने कैप्टन सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 15 जून तक स्वास्थ्य मंत्री को नहीं हटाया तो उनका फार्म हाउस घेरने पहुंचेंगे और आज ये ख़ासा प्रदर्शन हुआ है।

शिरोमणि अकाली दल और BSP ने हाल ही में किया है गठबंधन।

बताते चलें कि शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को गठबंधन का ऐलान किया था। दोनों पार्टियां 25 साल के बाद एक साथ आईं है। गठबंधन समझौते के तहत उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पंजाब की 117 सीटों में से 20 पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, बाकी सीटों पर शिअद चुनाव लड़ेगी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram