नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ अमेरिका में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. सूत्रों के मुताबिक गोल्डी को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है.
भारत की सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि 20 नवंबर को या उसके आसपास की तारीख में कैलिफ़ोर्निया में गोल्डी को पहले डिटेन किया गया. हालांकि अब तक कैलिफ़ोर्निया की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान भारत सरकार को नहीं मिला है. खुफिया एजेंसियों को इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि गोल्डी ने कनाडा से अपना नया ठिकाना कैलिफ़ोर्निया में बनाया है और उस दौरान उसने कैलिफ़ोर्निया के शहर सैक्रामेंटो, FRIZOW, और SAlt lake को अपना सेफ हाउस बनाया हुआ था.
बता दें सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.