समाजवादी पार्टी की ओर से तीसरे राज्यसभा प्रत्याशी होंगे सहयोगी दल RLD के चीफ जयंत चौधरी
समाजवादी पार्टी ने सभी अटकलों को विराम देते हुए राज्यसभा के लिए उपचुनाव में अपने तीसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी दल RLD चीफ जयंत चौधरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। चर्चा थी कि डिंपल यादव को राज्यसभा भेजा जाएगा। इसपर जयंत चौधरी ने नाराज़गी जताई थी। जिसके चलते सपा ने अपना निर्णय बदला लिया और डिंपल यादव की जगह जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया गया।
श्री जयंत चौधरी जी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 26, 2022
उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई है। इस चुनाव के लिए मतदान आगामी 10 जून को होगा। प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सपा के 111 सदस्य हैं और वह तीन उम्मीदवारों को आसानी से राज्यसभा भेज सकती है। जिनमें से जयंत चौधरी एक हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने कल पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल को निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। सिब्बल का सपा ने समर्थन किया है।