ताज़ा खबरेंभारतराजनीति

सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों ने बनाया ‘INDIA’!, बैठक में अहम फैसले के तहत रखा गठबंधन का नया नाम

नई दिल्‍ली: बेंगलुरु में जारी 26 विपक्षी पार्टियों की दूसरे दिन की मीटिंग में मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया गया है. NDA के खिलाफ गठबंधन कर रही विरोधी पार्टियों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है. I-N-D-I-A (Indian National Democratic Inclusive Alliance)

बेंगलुरु में जारी 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहा, सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम दिया है. हम महाराष्ट्र, मुंबई में फिर मिलने जा रहे हैं. वहां हम समन्वयकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नाम का ऐलान करेंगे. जल्द ही मुंबई बैठक के लिए तारीख की घोषणा की जाएगी.

बता दें कि इस नाम का फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्‍लूजिव एलायंस (Indian National Democratic Inclusive Alliance) है.

I – Indian

N – National

D – Democratic

I – Inclusive

A – Alliance

 

गौरतबल है कि, देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी विपक्षी दल सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ लामबंद होने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दल मिलकर मीटिंग  कर रहे हैं. यह दूसरा मौका है जब यह दल एक साथ एक मंच पर आए हैं. इससे पहले जून में यह सभी दल पटना में एक साथ बैठे थे.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button