नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के छठवां दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कुछ महत्वपूर्ण कामकाज देखने की उम्मीद है, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. इससे पहले ये बिल लोकसभा में पास हो गया था.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबूराम निषाद और सतीश चंद्र दुबे उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण (2023-2024) से संबंधित संसदीय स्थायी समिति की तैंतीसवीं रिपोर्ट की एक प्रति सदन के पटल पर रखेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील कुमार मोदी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के सांसद विल्सन, और तेलुगु देशम पार्टी के सांसद कनकमेदाला रवींद्र कुमार को विभाग से संबंधित सार्वजनिक संसदीय स्थायी समिति की सात रिपोर्टों में से प्रत्येक (अंग्रेजी और हिंदी में) की एक प्रति पेश करनी है.
संसद में आज विपक्ष की ओर से हंगामा किया जा सकता है. कुछ विपक्षी सांसदों का आरोप है कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पढ़ने का समय नहीं दिया गया. वहीं, महुआ मोइत्रा का मुद्दा भी उठाय जा सकता है. इससे पहले इस मामले में फैसला लिए जाने के बाद सदन में हंगामा देखा गया था. विपक्षी नेताओं ने अन्याय नहीं सहेंगे के नारे लगाए थे. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी थी.