Hindi Newsportal

शीजान खान की मां बयान; बेटे पर लगे आरोप गलत, तुनिषा मेरी बच्ची जैसी थी…

0 409

नई दिल्ली: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान की मां का बयान आया है. शीजान की मां और बहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों पर अपनी सफाई दी है.

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शीजान खान की मां ने कहा कि तुनिषा मेरी बच्ची जैसी थी. हम कभी किसी पर दबाव नहीं डाल सकते. मुझे तुनिषा अम्मा कहती थी…शीजान पर लगे आरोप गलत है. वहीं  शीजान की बहन ने कहा है कि तुनिषा से बहन जैसा रिश्ता था. दरगाह पर ले जाने की बात गलत है. हमने तुनीषा को बहुत खुशी दी थी.

 

शीज़ान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि तुनिषा का संबंध अपने परिवार से अच्छा नहीं था, उसके पिता के निधन के बाद वो उदास रहती थी. उसने खुशी से अपना आखिरी जन्मदिन अपने पिता के साथ ही मनाया था उसके बाद वो अब  मनाने वाली थी. तुनिषा की मां और संजीव कौशल का क्या संबंध है इसकी जांच की जा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि तुनिषा की मां और संजीव कौशल ही तुनिषा को पूरा कंट्रोल करते थे. संजीव कौशल का नाम सुनते ही तुनिषा को पैनिक अटैक आता था. संजीव कौशल और वनिता तुनिषा पर और उसके पैसे पर पूरा कंट्रोल करते थे.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.