नई दिल्ली: विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. विपक्षी सांसदों की मांग है कि पीएम सदन में आएं और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा हो. इससे पहले लोकसभा सदस्यों ने 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
संसद में हुए मुख्य घटनाक्रम पर डालें नजर
मणिपुर पर गतिरोध के बीच, विपक्षी दलों ने आज संसद में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया. प्रस्ताव लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने दाखिल किया.
साथ ही BRS सांसद नामा नागेश्वर राव ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया.
अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिय से बात करते हुए कहा, विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव दाखिल दिया है लेकिन प्रधानमंत्री के उपर भारत की जनता का विश्वास है. उन्होंने(विपक्ष) पहले भी यह किया था और लोगों को इन्हें जो सबक सिखाना था वह सिखा दिया.
साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी मीडिया से कहा, विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने दीजिए. हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. हम तो चाहते हैं कि मणिपुर पर चर्चा हो. सत्र शुरू होने से पहले, वे चर्चा चाहते थे. जब हम सहमत हुए, तो उन्होंने नियमों का मुद्दा उठाया. जब हम नियमों पर सहमत हुए, तो उन्होंने नया मुद्दा लाया कि पीएम आएं और चर्चा शुरू करें. मुझे लगता है कि ये सब बहाने हैं.’
वहीं सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा, ‘यह अविश्वास प्रस्ताव एक राजनीतिक उद्देश्य के साथ एक राजनीतिक कदम है- एक राजनीतिक कदम जो परिणाम लाएगा…अविश्वास प्रस्ताव उन्हें (प्रधानमंत्री) संसद में आने के लिए मजबूर करेगा. हमें देश के मुद्दों पर, खासकर मणिपुर पर, संसद के अंदर चर्चा की जरूरत है. संख्याओं को भूल जाइए, वे संख्याएं जानते हैं और हम संख्याएं जानते हैं…’