नई दिल्ली: नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रेड में 5 कोबरा सांप समेत जहर बरामद किया है. नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं साथ ही सांप का जहर भी मिला है. इस रेड के चलते एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है.
इस खबर के बाद खुद एल्विश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी कर इन सभी आरोपों का खंडन किया है. जरा इस वीडियो पर डालें नजर…
View this post on Instagram
वीडियो में एल्विश ने उन पर लगाए सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है. एल्विश ने कहा कि मेरे खिलाफ यह सारी खबरे फेक हैं और मेरा इस मामले में दूर-दूर तक कोई हांथ नहीं है. एल्विश ने आगे कहा, कि इस मामले मै यूपी सरकार की मदद करने के लिए तैयार हूं साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में मेरी 1 परसेंट भी गलती निकलती है तो मै पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं.
बता दें कि नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इसमें Big Boss विजेता एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. आरोप है कि एल्विश यादव ने विदेशी लड़कियों के साथ रेव पार्टी की थी और इस पार्टी में नशे के लिए कोबरा सांपों के जहर का इस्तेमाल हुआ था. इस मामले में अभी पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत दी थी.
पुलिस ने रेड के दौरान रेव पार्टी से 9 जहरीले सांप भी बरामद किए. इतना ही नहीं, आरोपियों के पास से 20 से 25 ML नशीला जहर भी बरामद हुआ है. बरामद सांपों में पांच कोबरा, दो दोमुहे सांप, एक लाल सांप, एक अजगर शामिल है. पुलिस ने सेक्टर 51 सैफरन वेंडिंग विला में सूचना मिलने पर की रेड की थी, जिसके बाद इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ. वन विभाग और पुलिस ने मिलकर यह रेड की. वन विभाग ने वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और यह मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र का है.