भक्ति की कोई सीमा नहीं होती। इसीलिए इस भक्ति में लीन होने के लिए देश दुनिया के कई लोग अपना घर – बार और संसार सब तक त्याग देते है लेकिन आपने कभी कृष्णा से मिलने के लिए आत्महत्या का मामला शायद ही सुना होगा। दरअसल उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृन्दावन में एक रूसी महिला ने शनिवार की शाम एक भवन की आठवीं मंजिल से कथिततौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला के इस कदम के बाद जब उनके दोस्तों से पूछताछ की गयी तो चौकाने वाले खुलासे हुए। कथिततौर पर महिला की मित्रों का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से भगवान कृष्ण से मिलने की इच्छा व्यक्त कर रही थी।
छठी मज़िल से लगाईं छलांग।
बता दे मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में रूस की इस महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। इस महिला का नाम टिटिआना हेमोलोसकिया बताया जा रहा है। वही मृतक महिला की उम्र अभी सिर्फ 40 साल ही थी।
क्या कहना है पुलिस का ?
पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला ने वृन्दावन में ‘वृन्दावन धाम अपार्टमेंट’ (जिसे रशियन बिल्डिंग भी कहा जाता है) की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। उन्होंने बताया कि महिला का नाम टिटिआना ख्मेलोवस्क्या है, पासपोर्ट के मुताबिक उसकी उम्र 40 वर्ष है और वह करीब एक वर्ष से वृन्दावन में रहकर कृष्ण भक्ति कर रही थी।
पोस्ट मार्टम के लिए भेजा शव, जांच जारी।
गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर यूपी पुलिस, फील्ड यूनिट और एलआईयू की टीम पहुंची चुकी थी जिसके बाद मृतक महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इधर घटना के बाद पुलिस फॉरेंसिक सबूत इखट्टा कर लिए है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।