Hindi Newsportal

राहुल गांधी ने TMC को बताया बीजेपी का सहयोगी, PM Modi पर उठाए सवाल

Photo: ANI

0 526

मेघालय: राहुल गांधी ने मंगलवार (22 फरवरी) को मेघालय में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) को बीजेपी की सहयोगी बताया. उन्होंने दावा किया कि गोवा में टीएमसी गई और बीजेपी को फायदा पहुंचाया. राहुल गांधी की मेघायल विधानसभा के मद्देनजर यह पहली रैली थी.

 

राहुल गांधी ने कहा, आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था. मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा सत्ता में आए.

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा और अपने संबोधन में कहा, मैंने संसद में भाषण दिया था और PM से कुछ सीधे सवाल पूछे थे. मैंने PM से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा. मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें PM मोदी, अडानी के साथ उनके विमान में बैठे हैं. PM मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने मुझसे एक प्रश्न पूछा और कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने पूरी चर्चा को टाल दिया.

 

वहीं राहुल गांधी ने मीडिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा, आपने देखा कि PM मोदी जब भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं… लेकिन मेरा भाषण कहीं नजर नहीं आया और इसका कारण यह है कि इस देश की मीडिया को 2-3 बड़े उद्योगपतियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिनके संबंध PM मोदी से हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.