रांची: नूंह में DSP की मौत के अगले दिन ही रांची में नूंह जैसी वारदात सामने आई है. जहां चैकिंग के दौरान एक पिकअप वैन चालक ने महिला सब इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की है. जहां महिला दारोगा को सूचना मिली थी कि जानवरों से लदी एक पिकअप वैन उनके इलाके से जा रहा है. इसी चेकिंग के दौरान वह पिकअप वैन रुकवा रही थीं कि तभी वैन चालक ने दरिंदगी से उन्हें कुचल दिया और वहां से गांड़ी लेकर फरार हो गया. उनके साथ दो और सिपाही भी थे. घटना के बाद पुलिस पिकअप वैन का पीछा करने लगी तो वह आगे जाकर पलट गई. पुलिस ने ड्राइवर समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट किया है कि आज रांची के तुपुदाना थाने में पदस्थापित दारोगा संध्या टोपनो के ऊपर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चढ़ाए जाने से उनकी मृत्यु हो गई. यह एक सुनियोजित साजिश लग रही है. प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाएं. संध्या जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. विनम्र श्रद्धांजलि.
आज राँची के तुपुदाना थाने में पदस्थापित दारोगा संध्या टोपनो के ऊपर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चढ़ाए जाने से उनकी मृत्यु हो गई।यह एक सुनियोजित साजिश लग रही है।प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाएं।संध्या जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।विनम्र श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/FUbF3c6kX3
— Arjun Munda (@MundaArjun) July 20, 2022