मध्य प्रदेश रेल हादसा: दो मालगाड़ियों में टक्कर, एक की मौत और पांच घायल, कई ट्रेनें हुई प्रभावित
मध्यप्रदेश में बुधवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक चालक घायल हो गया है, और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है।
मध्य प्रदेश: शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई। चालक घायल हो गया है, और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं। pic.twitter.com/1RVHtUech3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
जानकारी के अनुसार फिलहाल शहडोल नगरपालिका की फायर टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले लोको पायलट का नाम राजेश प्रसाद गुप्ता है। नगर पालिका की फायर टीम एवं रेलवे की रेस्क्यू टीम द्वारा करीब दो घण्टे के मशक्कत के बाद लोको पायलट का शव निकाला गया है।
अभी भी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया है, घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इस हादसे से बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद 13 ट्रेनें रद्द की गई हैं।