मतदान के बीच गरियाबंद में नक्सलियों द्वारा किया गया हमला, IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मतदान के बीच नक्सलियों ने हमला किया। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंडो तिब्बत पुलिस बल (ITBP) का एक जवान शहीद हो गया है। यह घटना जिले के बड़े गोबरा गांव में हुई है। यह घटना ऐसे वक़्त हुई जब जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहे थे।
छत्तीसगढ़: गरियाबंद में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
ब्लास्ट की घटना ऐसे वक्त में हुई जब गरियाबंद जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान कराए गए हैं। किसी भी तरह के व्यवधान की आशंका को देखते हुए मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं लेकिन इस बीच यह घटना सामने आ रही है। आईईडी विस्फोट की पुष्टि पुलिस विभाग ने की है।
इस घटना में पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट में मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रधान आरक्षक की जान चली गई है। बता दें कि पहले चरण में 12 नक्सल प्रभावित सीटों पर भी मतदान कराया गया था, 7 नवंबर को कराए गए मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी।