Hindi Newsportal

BharatPe के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर को पत्नी संग एयरपोर्ट पर रोका, यूएस जाने की थी तैयारी, पढ़ें पूरा मामला

इमेज सोर्स: सोशल मीडिया
0 1,127
Bharat Pe के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर को पत्नी संग एयरपोर्ट पर रोका, यूएस जाने की थी तैयारी, पढ़ें पूरा मामला

 

Bharat Pe के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने रोका लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों को अशनीर अपनी वाइफ के साथ न्यूयॉर्क जा रहे थे, लेकिन दोनों को ही देश से बाहर जाने से रोक दिया गया। इसकी जानकारी उन्होंने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के माध्यम से दी।

 

गुरुवार देर रात अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने इन दोनों के खिलाफ पिछले हफ्ते लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसी के आधार पर इन्हें एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर फ्लाइट्स में सवार होने से रोका गया।

ज्वाइंट कमिश्नर ऑफर पुलिस (EOW), सिंधू पिल्लई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, “उन्हें (अश्नीर) अपने दिल्ली आवास पर लौटने और अगले सप्ताह मंदिर मार्ग स्थित EOW के ऑफिस में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया.”

वहीं अश्नीर ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि मई में एफआईआर के बाद से आज सुबह 8 बजे (हवाई अड्डे से लौटने के 7 घंटे बाद) तक मुझे ईओडब्ल्यू से कोई समन नहीं मिला है। मैं 16-23 नवंबर तक अमेरिका जा रहा था। एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद उन्हें घर लौटने को कहा गया। मुझे यह अजीब लगा क्योंकि मई में एफआईआर दर्ज होने के बाद से मैं 4 बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर चुका हूं – कभी कोई समस्या नहीं हुई और मुझे एक बार भी बुलाया नहीं गया।

यह है पूरा मामला 

उल्लेखनीय है कि भारतपे ने पिछले साल 17 गड़बड़ियों के सिलसिले में आर्थिक अपराध शाखा के पास शिकायत दर्ज की थी। ईओडब्ल्यू ने मई में फिनटेक यूनिकॉर्न भारतपे की शिकायत के बाद कथित तौर पर 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए ग्रोवर और परिवार के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। कंपनी ने अशनीर की पत्नी माधुरी जैन के साथ उनके बहनोई, ससुर, समेत कई परिजनों पर फर्जी बिल लगाने का आरोप लगाया था और कहा था कि इन सभी लोगों ने गलत बिल के जरिए कंपनी को 88 करोड़ रुपये का नुकसान किया है।

बाद में भारत पे ने माधुरी जैन पर आईपीसी धारा 420 के केस भी दर्ज कराया था। इसके अलावा कंपनी ने अशनीर और माधुरी को कंपनी के सभी पदों से भी निकाल दिया था। वहीं अशनीर ग्रोवर ने यह दावा किया है कि उन पर ‘दोगलापन’ किताब के कारण केस किया गया है। उन्होंने कि इस किताब में भारत पे के अधिकारियों के कई ऐसे राज हैं जिनके पब्लिक में आने से हड़कंप मच सकता है।