Hindi Newsportal

मणिपुर में दो कुकी महिलाओं के साथ हुई क्रूरता, पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम बीरेन से बात

0 216

मणिपुर में दो कुकी महिलाओं के साथ हुई क्रूरता, पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम बीरेन से बात

मणिपुर में हिंसा के बीच दो कुकी महिलाओं के साथ हुई हैवानियत और क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में अब यह वीडियो मणिपुर में महिलाओ की सुरक्षा विषय बन गया है। वायरल वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी प्रतक्रिया दी है और इस घटना की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए।

दरअसल, सोशल मीडिया पर मणिपुर में दो कुकी महिलाओं के साथ हुई हैवानियत का एक वीडियो वायरल है। इसमें कुछ पुरषों की एक भीड़ दो महिलाओं को नग्न अवस्था में परेड कराते हुए दिखाई दे रही है। इस दौरान कुछ पुरषों को उन महिलाओं के साथ अभद्र हरकतें करते हुए भी देखा जा सकता है।

वीडियो मणिपुर की राजधानी इंफाल से 35 किलोमीटर दूर के कंगपोकपी जिले का है जो 4 मई का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द कार्रवाई होगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि इस वीडियो को लेकर केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से भी बात की है। वहीं इस वीडियो को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतक्रिया दी और कहा कि यह वीडियो बेहद परेशान करने वाला है, इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार से जल्द कार्रवाई करने को कहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.