मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जो दो बहनों के बीच में विश्वास और पवित्र रिश्ते पर प्रश्न खड़े कर देगा। दरअसल पुलिस ने यहाँ 20 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया है जिसने 15 साल की नाबालिग बहन को 2 साल पहले ड्रग्स और शराब पीना सिखलाया। उसके बाद देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया क्योंकि बड़ी बहन लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी। दर्दनाक बात ये है कि 2 साल में 6 लोगों ने नाबालिग के साथ रेप किया है।
कब और कैसे हुआ खुलासा?
चाइल्डलाइन की टीन ने जब नाबालिग की काउंसलिंग की उसके बाद इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसमें एक पीड़िता का चचेरा भाई भी शामिल है, जिसने पीड़िता के साथ रेप किया है।
बड़ी बहन ने सिखाया सिगरेट और गांजा पीना।
पीड़िता ने इस मामले के खुलासे के बाद बताया कि बड़ी बहन मुझे गाना सुनने के बहाने छत पर ले गई थी। वहां उसने पर्स से सिगरेट निकाल कर पीना सिखाया। उसके बाद वह हर रोज मुझे छत पर ले जाती थी। वहां मुझे गांजा और शराब पिलाने लगी। इसी के बाद से नाबालिग बच्ची नशे की आदि हो गई।
नशे के खर्च के लिए फिर धकेला देह व्यापार में।
अब नाबालिग को ड्रग्स और गांजे की तलब लगने लगी। उसके बाद बड़ी बहन ने उससे कहा कि इन चीजों के लिए पैसे चाहिए। पैसों के लिए तुम्हें किसी के साथ जाकर सोना होगा। वह तुम्हें पैसे देगा, जिससे तुम ड्रग्स और ब्रांडेड कपड़े ले लेना। उसके बाद बहन पीड़िता को लेकर एयरपोर्ट के करीब एक घर में गई। जहां उसकी मुलाकात आरोपी समीर उर्फ सुनील से करवाई। उसने पीड़िता का रेप किया और बदले में 2000 रुपये दिए।
ये भी पढ़े : दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, एक नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
फिर शुरू हुआ नाबालिक से दुष्कर्म का सिलसिला।
बड़ी बहन ने पीड़िता को फिर दूसरे आरोपी गौरव त्यागी उर्फ गोल्डी के पास शांति नगर स्थित एक लॉज में भेजा। गौरव ने मासूम के साथ कई बार रेप किया। जांच अधिकारी ने के मुताबिक लॉज मालिक और उसके दो बेटों ने भी पीड़िता से रेप किया है। ख़ास बात ये है कि उन सभी और गोल्डी ने इसके बदले बड़ी बहन को भुगतान किया है।
पीड़िता हो गयी थी गुस्सैल और रहने लगी थी घर से गायब।
पीड़िता इसकी वजह से घर से गायब रहती थी। उसकी मां ने गायब रहने को लेकर जब सवाल किया तो वह आक्रामक हो गई। फिर एक दिन वो घर से गायब हो गईं। फिर मां ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई लेकिन जब लड़की वापस आ गयी तो पुलिस से कहा कि वह दोस्तों के साथ बाहर थी।
फिर मां उसे ले गईं चाइल्डलाइन के पास।
इस घटना के बाद उसकी मां उसे चाइल्डलाइन ले गई। चाइल्डलाइन ने उसे आश्रय गृह भेज दिया, जहां एक महीने तक उसकी काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान ही लड़की ने सारे राज खोले हैं।