COVID-19 Update: भारत में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,483 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं इस दौरान कोरोना से 1,399 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बढ़ते कोरोना के केसों की बीच राहत की बात यह है कि COVID-19 के केसों में 2 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,636 हो गई है. बीते 24 घंटों में 1,970 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं पूरे भारत में अबतक कुल 5,23,622 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है
कोरोना वायरस अपडेट
कुल मामले: 4,30,62,569
सक्रिय मामले: 15,636
कुल रिकवरी: 4,25,23,311
कुल मौत: 5,23,622
कुल वैक्सीनेशन: 1,87,95,76,423
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1,011 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 6.42 प्रतिशत रहा. जबकि रविवार को यह 4.48 प्रतिशत थी.