भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों पर एक बार फिर फिरा पानी, 10 मैचों में लगातार जीत के बाद आज ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एक बार फिर भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। पिछले 10 मैचों में लगातार जीत के बाद भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अपना दम तोड़ दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन का टारगेट दिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम करली।
#INDvsAUS | आईसीसी विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की। #ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/790Vd8jKhw
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 19, 2023
गुजरात की राजधानी में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस दौरान पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में ऑल ऑउट होकर 240 रन बनाए।
भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पहले शुभमन गिल उसके बाद रोहित शर्मा और फिर पैट कमिंस ने पारी के 11वें ओवर में भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में दिया है। कमिंस ने दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। कमिंस ने ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद डाली, जो अय्यर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में गई। श्रेयस अय्यर ने 3 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली का बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिला। कोहली ने 54 रन बनाए। कोहली ने 63 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए और कोहली को पैट कमिंस ने बोल्ड किया। बता दें कि टीम की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन (66) बनाए। वहीं, विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला।
कंगारू टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके। तो वहीं, मैच में एक विकेट लेने के साथ ही एडम जम्पा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम हासिल किया। एडम जम्पा ने एक विश्व कप टूर्नामेंट में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेटे लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली। यह रिकॉर्ड उन्होंने जसप्रीत बुमराह का विकेट लेने के बाद हासिल किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया – ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।