अहमदाबाद: गुरूवार सुबह अहमदाबाद में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. गांधीनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की उपस्थिति में हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हुए.
🔲 गुजरात: गांधीनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की उपस्थिति में हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हुए।@BJP4India @HardikPatel_ #gujrat #bjp pic.twitter.com/gbBMbRoPeX
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) June 2, 2022
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आज यानी 2 जून को भाजपा की सदस्याता ग्रहण की. पाटीदार आंदोलन से देश भर की राजनीति में मशहूर हुए हार्दिक पटेल साल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.
बीजेपी की सदस्य्ता ग्रहण करने से पहले ही हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, “राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा.”