Hindi Newsportal

बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल, जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष कुमार सुमन का नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा

0 389

पटना : बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष कुमार सुमन ने बिहार में महागठबंधन सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि संतोष मांझी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र हैं. संतोष मांझी ने इस इस्तीफ़े की पेशकश संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को की है. बता दें कि विजय चौधरी, सरकार में किसी हिस्सेदारी को लेकर नीतीश कुमार द्वारा मांझी से बात करने के लिए अधिकृत हैं.

 

वहीं इस्तीफे की पेशकश पर संतोष मांझी का कहना है कि उन लोगों पर जनता दल यूनाइटेड द्वारा विलय का प्रस्ताव दिया गया था, जो उन्हें नामंज़ूर हैं, इसलिए उन्‍होंने इस्तीफ़ा दिया है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.