भोपाल: भोपाल में एक शादी समारोह के दौरान बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचे छात्र को खाना खाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उसे वहां के लोगों ने पहचान लिया और फिर उससे बर्तन भी धुलवाए गए.
भोपाल में एक शादी समारोह में बिना इनविटेशन पहुंचे एक MBA स्टूडेंट से बर्तन धुलवाए गए. यह सजा उसे फ्री में खाना खाने पर मिली. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
#MadhyaPradesh के एक शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, लोगों ने युवक से धुलाए बर्तन !!
Source: @AshwiniSahaya#MBAStudent #MBA #Viral pic.twitter.com/vLxJYXMlsr
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) December 2, 2022
वीडियो में छात्र खुद को जबलपुर का रहने वाला बता रहा है. जो कि भोपाल में अपनी MBA की पढ़ाई कर रहा है.
सोशल मीडिया पर अपलोड़ इस वीडियो को बनाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. वीडियो भोपाल के किस मैरिज गार्डन का और कब का है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो बुधवार को सामने आया. इसके बाद वीडियो बनाने वाले पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की जा रही है.