जम्मू-कश्मीर: बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने बताया, आज हमें सूचना मिली थी कि करहामा गांव में कुछ संदिग्ध गतिविधी हो रही है. तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकी मारा गया है, और उस दौरान हमारी ओर फायरिंग की गई और जवाबी फायरिंग में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
(वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं है।) pic.twitter.com/r0M0gzUdpJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2023
कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया. कि मारे गए आतंकवादी की पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ है. आपत्तिजनक सामग्री और एक AK-47 राइफल बरामद हुई है.
साथ ही बीते दिन राजौरी में हुए एंनकाउंटर की जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने बताया, सुरक्षा बलों ने 1 आतंकवादी को मार गिराया गया है और 1 और के घायल होने की संभावना है. अब तक की गई बरामदगी में 1 AK56, 4 मैगजीन, 56 राउंड बुलेट्स, मैगजीन के साथ 1x9mm पिस्टल, 3 ग्रेनेड शामिल हैं. मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकती है. सेना का ऑपरेशन जारी है.