‘बड़े हमले की तैयारी में है ईरान’, यूएस ने इजरायल को किया आगाह
ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए दोनों के बीच जंग की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अमेरिका ने भी इजरायल को अलर्ट किया है। अमेरिका को पता चला है कि ईरान बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में गाइडेड मिसाइलों से लैस पनडुब्बी और F-35C फायटर जेट्स से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर को रवाना किया है। ये फैसला इजराइल और ईरान के बीच जंग की बढ़ती आशंकाओं के मद्देनजर लिया गया है।
रविवार को इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के बीच मुलाकात हुई। इसी दौरान ऑस्टिन ने बताया कि अमेरिका को ईरान की सैन्य तैयारियों के बारे में पता चला है। वह इजराइल पर बड़े पैमाने पर हमले की योजना बना रहा है।
गौरतलब है कि ईरान के एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने हाल ही में हमले की बात भी दोहराई थी। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गॉर्ड्स कॉर्प्स के अंतर्गत आने वाले कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल कानी ने एक पत्र लिख कर याह्या सिनवार को हमास पोलित ब्यूरो के नए प्रमुख पद पर नियुक्ति के लिए बधाई दी थी. साथ ही हानिया की मौत पर संवेदना व्यक्त की. क़ानी ने कहा, “हानिया के खून का बदला लेना हम अपना कर्तव्य समझते हैं ” जो ईरान में एक अप्रिय घटना में मारे गए थे.
हानिया को 30 जुलाई के दिन ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था, अगले दिन तेहरान में वह अंगरक्षकों समेत मारे गए थे। ईरान ने इजरायल पर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया था और “कठोर और दर्दनाक प्रतिक्रिया” के तहत बदला लेने की कसम खाई थी।
बता दें कि इजरायल ने पिछले दिनों ईरान की राजधानी तेहरान में घुसकर हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हानियेह को मार गिराया था। इसके अलावा हिजबुल्लाह के टॉप मिलिट्री कमांडर फुवाद शुकर को बेरूत में मारा गया था। इसके बाद से ही आशंका व्यक्त की जा रही थी कि ईरान की ओर से बदले की कार्रवाई हो सकती है। इस पर ईरान को अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने अलर्ट किया था और कहा था कि वह ऐसा करने से बचे वरना मिडिल ईस्ट में तनाव फैल जाएगा। कयास लग रहे हैं कि गुरुवार तक ईरान हमला बोल सकता है। इसी के चलते इजरायल ने अलर्ट जारी किया है और नागरिकों से कहा है कि वे सतर्क रहें और गैर-जरूरी यात्राएं न करें।