फैक्ट चेक: शख्स की पिटाई का यह वायरल वीडियो चीन का नहीं है, जानें पूरा सच
एक युवक का हाथ बांधकर एक व्यक्ति द्वारा पैरों से पिटाई किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह चीन का वीडियो है जहां उइगर मुस्लिम की पिटाई की जा रही है।
‘फेसबुक यूजर लिखते हैं कि भारत के मुसलमान चीन को अपना अब्बा तो मानते हैं लेकिन उसके साथ रहना कोई नहीं चाहता, क्योंकि……चीन में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़, और धार्मिक आचरण की अनुमति नहीं है। चीन में सार्वजनिक जगह पर नमाज़ अदा करते उइगुर मुस्लिम की क्रूरतापूर्वक दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा पिटाई की गई। ऐसा यदि भारत में भी हो तो ये भारत को भी अपना अब्बा मानने लगेंगे क्योंकि “लात के आगे तो भूत भी नाचता है‘
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो चीन का नहीं बल्कि थाईलैंड है।
चीन में उइगर मुस्लिम की पिटाई का बताकर वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच के लिए हमने इसके एक। स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें डेली न्यूज नामक एक वेबसाइट पर किसी अन्य भाषा में प्रकाशित एक लेख मिला। ट्रांसलेट करने पर पता चला कि यह थाईलैंड की भाषा है। गौर करने वाली बात है कि इस लेख में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है।
लेख में बताया गया है कि यह घटना थाईलैंड में 2020 को घटित हुई थी जब एक लोन देने वाली कंपनी के कर्मचारी ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी थी।
कुछ कीवर्ड की सहायता से ज्यादा खोजने पर हमें khaosod नामक एक वेबसाइट पर भी वीडियो का हिस्सा देखने को मिला। इस लेख में भी बताया गया है कि यह वीडियो थाईलैंड का है जहां लोन न चुका पाने पर लोन कंपनी के कर्मचारी ने व्यक्ति को बेरहमी से पीटा था। मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने पिटाई कर रहे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इस तरह हमारी जांच में यह साबित हो गया कि जिस वीडियो को चीन का बताया जा रहा है असल में वह वीडियो थाईलैंड का है और पुराना है।