फैक्ट चेक: भ्रामक सांप्रदायिक एंगल के साथ वायरल हुआ तेलंगाना का यह वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में हैं। यह वीडियो ठेले पर आइसक्रीम बेचने वाले एक विक्रेता का है, जो आइसक्रीम में अपना सीमन (वीर्य) मिलाकर बेचते हुए देखा जा सकता। यह अश्लील व घिनौनी हरकत वाली घटना का यह वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इतनी अश्लील और घिनौनी हरकत करने वाला यह विक्रेता मुस्लिम समुदाय से आता है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “तेलंगाना में एक ठेलेवाला जेहादी अतंकवादी आइसक्रीम बनाने के दौरान हस्त मै… थुन करते और अपना वीर्य आइसक्रीम में मिलाते हुए कैमरे में कैद हुआ। और निभाओ भाई चारा । Nekkonda पुलिस ने आईपीसी 294 के तहत इस जेहादी पर मुकदमा दर्ज किया है। “
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक :
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में अश्लील कृत करने वाला शख्स समुदाय विशेष नहीं बल्कि अन्य समुदाय से हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के साथ शेयर किया जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर India Today की वेबसाइट पर इस मामले से संबंधित एक लेख मिला। जिसे हाल ही मार्च 20, 2024 को प्रकाशित किया गया था।
लेख के मुताबिक वायरल वीडियो वाली घटना तेलंगाना के nekkonda की है। लेख में आगे बताया गया है कि वायरल वीडियो में अश्लील हरकत करने वाले शख्स ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शख्स की पहचान कालूराम क़ुरबिया के नाम से की है। लेख में बताया गया है कि कालूराम क़ुरबिया राजस्थान का रहने वाला है। बता दें कि कालूराम एक हिन्दू नाम है।
इसके पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Navbharttimes की वेबसाइट पर भी एक लेख मिला जिसे मार्च 20, 2024 को छापा गया था।
लेख में बताया गया है कि तेलंगाना में सड़क किनारे आइसक्रीम बेचने वाले एक शख्स कथित तौर पर आइसक्रीम में हस्तमैथुन करके प्रोडक्ट बेचता था। लेख में आगे बताया गया है कि आरोपी का कहना है कि उसने प्रोडक्ट पर हस्तमैथुन नहीं किया। इसके साथ ही लेख में पुलिस के हवाले आरोपी की शिनाख्त कालूराम के रूप में हुई है। इसके साथ ही कालूराम के ऊपर सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्यों के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 दर्ज की गई है।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो में घिनौनी हरकत करने वाला शख्स मुस्लिम समुदाय से नहीं बल्कि हिंदी समुदाय से हैं। जो राजस्थान का मूल निवासी है।