Hindi Newsportal

बशीरहाट भाजपा उम्मीदवार व संदेशखाली पीड़ितों में से एक रेखा पात्रा से पीएम मोदी ने फ़ोन पर की बात

image source: social media
0 854
बशीरहाट भाजपा उम्मीदवार व संदेशखाली पीड़ितों में से एक रेखा पात्रा से पीएम मोदी ने फ़ोन पर की बात

 

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा ने संदेशखाली पीड़ित रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखा पात्रा से फोन पर बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रेखा को शक्ति स्वरूपा कहकर संबोधित किया। बता दें कि प्रधानमंत्री ने रेखा से उनकी चुनावी प्रचार तैयारियों, लोगों के बीच भाजपा के प्रति समर्थन और अन्य मुद्दों को लेकर बात की।

बातचीत में रेखा पात्रा ने कहा, “संदेशखाली की स्थिति 2011 से चिंता का विषय बनी हुई है। अगर हमें स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अनुमति दी जाती तो यह स्थिति नहीं होती… मैं यहां के लोगों के सम्मान की रक्षा करना चाहती हूं… यह लड़ाई जारी रखनी होगी।”

मालूम हो कि भाजपा ने बीते रविवार बंगाल के लिए 19 उम्मदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी ने बशीरहाट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया था। रेखा ही वह महिला हैं जिन्होंने सबसे पहले संदेशखाली की महिलाओं की आवाज को बुलंद किया था।

बता दें कि संदेशखाली का क्षेत्र बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत ही आता है। संदेशखाली की घटना के बाद पीएम मोदी पीड़िताओं से मिलने के लिए बंगाल पहुंचें थे। यहाँ पीएम मोदी ने संदेशखाली की पांच महिलाओं से मुलाकात की इनमें रेखा भी शामिल थी। संदेशखाली के लोगों ने भी नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी से पात्रा को उम्मीदवार बनाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद भाजपा ने उनकी गुहार सुन ली और रेखा पात्रा के नाम पर मुहर लगा दी।