फैक्ट चेक: भाषण देती अंजली आर्य को सोशल मीडिया पर बताया मुस्लिम, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक महिला का जो माइक पर भाषण देते हुए नज़र आरही है। वीडियो में महिला कड़े शब्दों में समुदाय विशेष पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए नज़र आरही है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम समाज से हैं।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन लिखा गया है कि “ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में एक मुस्लिम महिला हिंदुओं को सावधान करती हुई.”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम नहीं है बल्कि हिन्दू महिला अंजली राय हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो यूट्यूब पर विदुषी अंजली आर्या नामक चैनल पर मिला। वीडियो के कैप्शन में भी’ विदुषी अंजली आर्या’ लिखा हुआ है।
इसके बाद हमने प्राप्त यूट्यूब चैनल को भी खंगाला। इस दौरान हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला ‘विदुषी अंजली आर्य’ ही हैं। चैनल के अबाउट सेक्शन को खंगालने पर हमने पाया कि महिला ने अपनी जानकारी देते हुए लिखा है कि “आप सभी को सादर नमस्ते॥ मै अंजलि आर्या (वैदिक भजनोपदेशक) आप सभी का अपने इस चैनल पर स्वागत करती है। मेरा प्रयास है की मै अपने सभी कार्यक्रम इस चैनल पर प्रसारित करूँ। जिससे वेदों के प्रचार का कार्य और तेजी से फैले। आप सभी से आशा करती हूँ की अधिक से अधिक इस चैनल को Subscribe करें।”
अबाउट सेक्शन में दिया गया डिस्क्रिप्शन
पड़ताल के दौरान हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रही है महिला मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दू वैदिक भजनपदेशक अंजली आर्य हैं।