Hindi Newsportal

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती आज, देश भर में दी गयी श्रद्धांजलि

0 866
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती आज, देश भर में दी गयी श्रद्धांजलि

 

देश में आज यानी सोमवार को भारत रत्न और भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 99वीं जयंती मनाई जा रही है। देश भर में आज उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “सदैव अटल स्मारक” पहुंचेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि भाजपा के देश भर के मुख्यालयों में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान आज आयोजन और उसमें भाग लिया।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 99वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। सबसे पहले 1996 में 13 दिनों के लिए वह प्रधानमंत्री बने थे। बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। दूसरी बार वे 1998 में प्रधानमंत्री बने. सहयोगी पार्टियों के समर्थन वापस लेने की वजह से 13 महीने बाद 1999 में फिर आम चुनाव हुए। 13 अक्टूबर 1999 को वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. इस बार उन्होंने 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा किया।