Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: बांग्लादेश में कार में बैठे परिवार के साथ मारपीट का यह वीडियो भ्रामक सांप्रदायिक एंगल के साथ किया वायरल, जानें पूरा सच

0 89

फैक्ट चेक: बांग्लादेश में कार में बैठे परिवार के साथ मारपीट का यह वीडियो भ्रामक सांप्रदायिक एंगल के साथ किया वायरल, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे एक वीडियो में एक कार में बैठे एक परिवार के कुछ लोगों को अभद्रता व मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो को इंटरनेट पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में हालिया दिनों में यानी तख्तापलट के बाद हिन्दू परिवार के साथ ऐसी बदसलूकी की जा रही है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया कि “बांग्लादेश मे हिंदुओ पर बड़े पैमाने पर हमले हो रहे है। ढाका के एक हिंदू परिवार की कार रोककर भीड़ ने उन्हे पीट-पीटकर मार डालने और उनकी कार जलाने की कोशिश की।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो पुराना भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। जिसके बाद हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो BVNews24.com नामक वेबसाइट पर वायरल वीडियो से मेल खाता एक कीफ्रेम मिला। जिसे फरवरी 08, 2024 को प्रकाशित किए गए लेख में अपलोड किया गया था। हालांकि वेबसाइट पर लेख बंगाली भाषा में ही लिखा गया था।

गूगल ट्रांसलेटर की सहायता से हमने भाषा को समझने का प्रयास किया। जिसके मुताबिक मैमनसिंह के भालुका में ग्रीन अरण्य पार्क घूमने गए एक परिवार पर पार्क के कर्मचारियों ने हमला कर दिया था।

लेख में बताया गया है कि पार्क के कर्मचारियों ने छोटे बच्चों सहित परिवार की महिला सदस्य के साथ भी मारपीट की। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस मामले पर कार्रवाई हुई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।

इसके बाद खोज में हमें वीडियो वाली घटना का पूरा वीडियो Jago News नामक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 07, 2024 को अपलोड किया गया था।

यूट्यूब चैनल को खंगालने पर हमने जाना कि उक्त यूट्यूब चैनल बंगलादेश का है जो बांग्लादेश से संबंधित खबरों को प्रसारित करता है। इसके बाद वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने अपने पश्चिम बंगाल के साथी की सहायता से वीडियो से संबंधित बंगाली भाषा के कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर खोजना शुरू किया।

जिसके बाद हमें Jugnator.com नामक वेबसाइट पर वायरल वीडियो से संबंधित लेख मिला। जिसे फरवरी 07, 2024 को प्रकाशित किया गया था। लेख के मुताबिक वायरल वीडियो में जिस परिवार के साथ मारपीट की गई थी वह, व्यापारी शाहजहां का परिवार था जो 4 फरवरी को अपनी 4 साल की बेटी अफरा, पत्नी फातेमा अख्तर निशी, तीन बहनों हफीजा, जहुरा खातून के साथ हबीरबारी इलाके के ग्रीन फॉरेस्ट पार्क में गए थे। जहां उन्होंने पार्क की कुव्यवस्था को देखकर विरोध जताया था।

 

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि फरवरी 07, 2024 का है। साथ ही वीडियो पीड़ित परिवार हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.