फैक्ट चेक: प्रदर्शन के दौरान साल 2021 में कांग्रेस नेता का फटा था कुर्ता, हालिया मध्य प्रदेश के चुनाव से जोड़कर वायरल की गयी यह तस्वीर
देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर चुनाव से जुड़ी कई पोस्ट शेयर की जा रही हैं। ऐसी ही एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पोस्ट में एक व्यक्ति को फटे हुए कपड़ों में खड़े देखा जा सकता है। इसी पोस्ट को इंटरनेट पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के समर्थकों और कमलनाथ के समर्थकों के बीच झड़प हुई जिसके बाद कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के नेता जयवर्धन का कुर्ता फाड़ डाला।
फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गए कि, “कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के बंगले पर हुई झड़प में, जयवर्धन का कुर्ता फाड़ा। कांग्रेस में नहीं थम रहा कपड़े फाड़ो विवाद”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों नहीं बल्कि सालों पुरानी है।
दरअसल, हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वह कुछ कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी से बात कर रहे थे, इसी दौरान पार्टी से टिकट न मिलने वाले नाराज प्रत्याशी से कमलनाथ से टिकट न मिलने पर सवाल पूछ दिया। इसी सवाल पर प्रतक्रिया देते हुए कथित तौर कहा कि जाकर दिग्विजय सिंह से सवाल करों और उनके कड़पे फाड़ो, बता दें कि दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस के दिग्गज और सीनियर लीडर हैं। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो वायरल हुआ।
वायरल वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल व कुछ सम्बंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू कर दिया। खोज के दौरान हमें News 18 की वेबसाइट पर अगस्त 21, 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली।
लेख के मुताबिक वायरल तस्वीर उस दौरान की है जब भोपाल में यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। तस्वीर में दिख रहे कांग्रेस नेता जयवर्धन का इसी प्रदर्शन के दौरान कुर्ता और पाजामा दोनों बुरी तरीके से फट गया था। यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए जयवर्धन पर वाटर कैनन से पानी छोड़ा गया था और उसके बाद जमकर हुए लाठीचार्ज के कारण भगदड़ जैसे हालात हो गए थे। इसी बीच जयवर्धन सिंह का कुर्ता और पाजामा दोनों फट गए।
पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर अगस्त 21, 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जयवर्धन सिंह के कपड़े भोपाल में महंगााई के खिलाफ साल 2021 में हुए प्रदर्शन के दौरान फट गए थे। इस पर दिग्विजय ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा- शाबाश जेवी, संघर्ष ही जीवन है।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2021 के दौरान की है। जब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जयवर्धन के भोपाल में महंगाई के खिलाफ कपड़े फट गए थे।