Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की यह तस्वीरें असली नहीं, सच जानने के लिए पढ़ें

64

फैक्ट चेक: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की यह तस्वीरें असली नहीं, सच जानने के लिए पढ़ें

सोशल मीडिया पर एक्टर परिणीति चोपर्ड़ा और उनके पति आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्डा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में दोनों एक समुद्र तट के किनारे खड़े होकर रोमांटिक पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि तस्वीर में इस दौरान दोनों ने आंतरिक वस्त्र पहने हुए हैं। सोशल मीडिया पर इन्हीं तस्वीरों को सच मानकर शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “आम आदमी कितना भी गरीब हो पर बीवी के पैसे पर अय्याशी नहीं करता न निजी पलों को जगजाहिर करता ।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीरें असली नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीरों को देखने पर हमें इनके असली न होने की आशंका हुई। इसके बाद सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। सबसे पहले हमने फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल तस्वीरों को खंगाला, लेकिन इस हमें वायरल तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नहीं मिली। हालाँकि उनके अकाउंट पर एक समुद्र तट के किनारे की तस्वीरें तो हैं लेकिन वह वायरल तस्वीरों से बिलकुल अलग हैं।

 

इसके बाद हमने अब हमने वायरल तस्वीरों को गूगल पर AI Image Detector (Hive Moderation) पर टेस्ट किया। इस दौरान मिले परिणामों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर AI जनरेटेड हैं।

Image-1

इसके बाद हमने पोस्ट की अन्य तस्वीरों को भी AI Image Detector (Hive Moderation) टूल पर टेस्ट किया। जहां हमने जाना कि अन्य वायरल तस्वीर AI Generated ही हैं।

Image-2

Image-3

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीरें असली नहीं बल्कि AI Generated हैं।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.