Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या साधु-संतों ने शिवराज सरकार के चुनाव प्रचार के लिए किया इंकार? तीन साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल

0 556

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव अभियान में लग चुकी है। इनसब के बीच सोशल मीडिया पे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संत-महात्माओं से बात करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मुख्यमंत्री मीटिंग रूम में स्क्रीन पर कुछ साधु-संतो से बात करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए लोगो ने दावा किया की संतों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने से इंकार कर दिया है।

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “वायरल वीडियो *संत महात्माओं ने शिवराज और बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने से किया इंकार, संत बोले इस बार बीजेपी 50 सीटों में ही सिमट जायेगी।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

इसे फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया गया।

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा गलत है। दरअसल ये वीडियो तीन साल पुराना है और एडिटेड है।

वीडियो को ध्यान से देखने पे हमने पाया की होठों का मूवमेंट, ऑडियो से मेल नहीं खा रहे जिससे ये महसूस होता है की ऑडियो को अलग से लगाया गया है। इसके अलावा लोगो ने मीटिंग में मास्क पहन रखा है जोकि दर्शाता है की वीडियो शायद कोरोना काल से जुड़ा है।

वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च टूल के माध्यम से खोजना शरू किया। खोज के दौरान हमें शिवराज सिंह चौहान के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो से मिलता जुलता लाइव वीडियो मिला जिसे की 28 अप्रैल, 2020 को साझा किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, कोविड-19 की चुनौतियों एवं एकात्म बोध विषय पर वीडियो कोन्फ्रेंस। वीडियो को ध्यान से देखने पे हमने पाया की यह मीटिंग कोविड-19 की चुनौतियों और इससे उत्पन्न हुए संकट से निपटने में धर्म और अध्यात्म का क्या योगदान हो सकता है, इसके बारे में था। इस मीटिंग में स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जैसे देशभर के आध्यात्मिक गुरु शामिल हुए थे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक और फेसबुक पोस्ट के जरिये इस मीटिंग में हुई बात चीत की जानकारी लोगो को दी और बताया कि इसमें किस संत ने क्या कहा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक और फेसबुक पोस्ट के जरिये इस मीटिंग में हुई बात चीत की जानकारी लोगो को दी और बताया कि इसमें किस संत ने क्या कहा।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल वीडियो करीब तीन साल पुराना है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संतो से कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों को लेकर बात की थी। इस वीडियो का आने वाले चुनाव से कोई लेना देना नहीं।