Hindi Newsportal

फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर विवाद, फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

0 584

मुंबई. फिल्म आदिपुरुष को लेकर हर जगह सिर्फ आलोचनाएं हो रही हैं इसके बीच अब फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे हम नहीं खुद मनोज मुंतशिर का कहना है. मनोज मुंतशिर ने खतरे का अंदेशा जताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

दरसल फिल्म आदिपुरुष के रिलीज के बाद से दर्शक फिल्म के संवाद से काफी नाखुश है. सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है. ऐसे में फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने खतरे का अंदेशा जताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, वह मुंतशिर की अर्जी पर विचार करने के बाद सुरक्षा मुहैया करवाने पर फैसला लेगी.

 

मनोज मंतशिर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे लिए आपकी भावना से बढ़कर और कुछ नहीं है. मैं अपने डायलॉग्स के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी. मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ डायलॉग्स जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे.’

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.