प्रधानमंत्री मोदी 7-8 जुलाई को करेंगे चार राज्यों का दौरा, इन राज्यों में जाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 जुलाई को देश के चार राज्यों का दौरा करेंगे। वह छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे पहले वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का दौरा करेंगे। जहां दोपहर ढाई बजे गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। हाल ही में गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति सम्मान दिया गया है। इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इन सब के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जायजा लेंगे। वहां शाम पांच बजे वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और शाम सवा सात बजे स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ बैठक भी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद शनिवार यानी 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। शनिवार की सुबह पीएम मोदी तेलंगाना जाएंगे। वह वारंगल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह वारंगल में जनसभा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी राजस्थान के लिए रवाना होंगे। जहां शाम सवा चार बजे वह बीकानेर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और शाम पांच बजे बीकानेर में जनसभा को संबोधित करेंगे।