जम्मू कश्मीर में भारतीय वायुसेन के बेसकैंप पर ड्रोन से हुए आतंकी हमले के बाद अब पुलवामा में आतंकियों ने अब एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल आतंकवादीओ ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते हुए एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) और उनकी पत्नी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल उनकी बेटी को अस्पताल ले जाया गया था जहाँ उसकी भी मौत हो गई है। इधर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ट्वीट कर मिली जानकारी के मुताबिक ये अटैक तब हुआ जब एसपीओ फयाज अहमद के घर में आतंकी जबरदस्ती घुस गए और जब उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
#AwantiporaTerrorIncidentUpdate: #Martyred Fayaz Ahmad's daughter who was injured in #gruesome #terror attack yesterday, also #succumbed to her injuries at hospital. @JmuKmrPolice https://t.co/pJwCoYnSrz
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 28, 2021
#Terrorists barged into the house of SPO Fayaz Ahmad of Hariparigam Awantipora & fired #indiscriminately. In this #terror incident, he along with his wife & daughter recieved #critical gunshot injuries. Fayaz Ahmad #succumbed to his injuries. Area cordoned off. Search going on.
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 27, 2021
आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज़।
पुलिस के मुताबिक इस घटना में SPO और उनकी पत्नी समेत उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। बता दें कि एसपीओ की पत्नी और बेटी को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है। इधर इलाके का घेराव कर फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी किया गया है।
#AwantiporaTerrorIncidentUpdate: #Martyred Fayaz Ahmad's wife also #succumbed to her injuries at hospital. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/xUKavBJemG
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 27, 2021
IGP Kashmir Shri Vijay Kumar-IPS visited the #bereaved family of #Martyr Fayaz Ahmad & prayed for the peace of the departed souls. He expressed #sympathies with the bereaved family members & assured that the #terrorists involved in this barbaric act will be neutralized soon. #RIP pic.twitter.com/Ct8wkqsaeE
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 28, 2021
बीते दिन ही जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हुआ है हमला।
बता दें कि बीते दिन ही जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन गिरे थे। इस दौरान 6 मिनट के अंतराल में दो धमाके हुए इसमें वायुसेना के 2 जवान घायल हो गए थे। इधर इस हमले के जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आतंकी घटना बताया था और कहा था कि सेक्युरिटी तेज़ कर दी गयी है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।