पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो की 2 नई लाइनों का किया उद्घाटन, बाद में मेट्रो में किया सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (19 जनवरी) को महाराष्ट्र में मुंबई में लगभग 38,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसी क्रम में पीएम मोदी ने आज मुंबई में मित्रों दो नयी लाइनों का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने दो नई मुंबई मेट्रो लाइनों 2ए और 7 का उद्घाटन किया है। बता दें कि अंधेरी से दहिसर तक फैले 35 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण लगभग 12,600 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया। https://t.co/jXU0Z9gXmZ pic.twitter.com/odiy6x7tIH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2023
पीएम मोदी ने मेट्रो की उद्घाटन में कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हमारे शहरों की भूमिका सबसे अहम है। वर्ष 2014 तक मुंबई में केवल 10-11 किलोमीटर तक मेट्रो चलती थी लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार ने मेट्रो के काम को अभूतपूर्व गति दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दहिसर ई और डीएन नगर (पीली लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंधेरी ई-दहिसर ई (लाल रेखा) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है। इन लाइनों का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने 2015 में किया था।
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो की 2 नई लाइनों के उद्घाटन के बाद मेट्रो में सफर किया। सफर के दौरान उन्होंने युवाओं के साथ बातचीत की।
#WATCH महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की 2 नई लाइनों के उद्घाटन के बाद मेट्रो में सफर किया। सफर के दौरान उन्होंने युवाओं के साथ बातचीत की। pic.twitter.com/M8uYhRkzFb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2023