Hindi Newsportal

पंजाब-हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में बढ़ीं ठिठुरन, उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट जारी

0 25
पंजाब-हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में बढ़ीं ठिठुरन, उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट जारी

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही हिमपात के चलते मैदानी क्षेत्रों में पारा लुढ़क गया है। हरियाणा-पंजाब और दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश तक शीतलहर का प्रकोप जारी है। दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का दौर शुरू होते ही मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं बात करें अगर राजस्थान की तो मंगलवार रात सीकर 1.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 1.5 से 10.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक आने वाले दो दिनों तक राजधानी में शीतलहर चलेगी, इससे तापमान में कमी आएगी और ठंड के स्तर भी बढ़ेगा। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। आंकड़ों के अनुसार इस अवधि के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान छह दिसंबर 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 11 से 13 दिसंबर के बीच शीतलहर की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने लेह-लद्दाख से लेकर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

देश की राजधानी में जगह-जगह लगाए गए रैन बसेरें।

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों में ले रहे हैं शरण।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.