Hindi Newsportal

नहीं देखा होगा ऐसा एक पहिए वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें वीडियो

0 717

नहीं देखा होगा ऐसा एक पहिए वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें वीडियो

आज कल की इस भाग दौर की जिंदगी में एक मनुष्य के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करना बहुत आम बात हो गयी है। प्रत्येक व्यक्ति को अब एक स्थान से दूसरे तक किसी न किसी कारण यात्रा करना ही पड़ता है। अब यह यात्रा एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले तक हो सकता है, एक शहर से दूसरे शहर तक या फिर एक देश से दूसरे देश तक हो सकता है। ऐसे में लोगों को यात्रा के लिए साधन/वाहन की जरूरत होती है।

आज के इस आधुनिक दौर में जब भी हम किसी यात्रा के साधन या वाहनों के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में दो पहियों वाली मोटरसाइकिल या स्कूटर या चार पहियों वाली कार ही आती है। वाहन चाहे कोई भी उसका एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसका पहिया होता है। ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से भारत में एक ऐसे वाहन के बारे में बातएंगे जो पहिये पर चलता है।

जी हाँ, भारत में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का अविष्कार हुआ है जो केवल एक पहिए पर चलता है। आजकल दुनियाभर के वाहन निर्माता एक पहियें वाले वाहन का निर्माण करने में लगे हुए हैं। भारत में भी एक व्यक्ति ने एक पहियें के स्कूटर का निर्माण अपने ही घर पर करके दुनियाभर को चौका दिया है।

यह स्कूटर किसी कंपनी ने नहीं बनाया है इस स्कूटर को एक युटुब क्रिएटर द्वारा बनाया गया है | जिनके यूट्यूब चैनल का नाम क्रिएटिव साइंस है उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत करके इस स्कूटर को बनाया हुआ है | इसका सारा क्रेडिट क्रिएटिव साइंस युटुब चैनल को जाता है।

इस व्यक्ति ने अपने ही घर पर “सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर” को निर्मित किया है। स्कूटर के निर्माण कार्य को इस व्यक्ति ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो डालकर दिखाया है।

 

वीडियो में देखा जा सख्त है कि इस इलेक्ट्रिक वाहन में एक पहिए का इस्तेमाल कर इसे स्कूटर का रूप दिया गया है। इसके अलावा इसे पहिए के ऊपर बैठने के लिए सीट लगाया गया है। इसे सीट के नीचे ही बैटरी और मोटर को फिट किया गया है और बाहर से पहिए को चारो तरफ से अच्छी तरह कवर भी किया गया है ।

इस वीडियो में इस एक पहिए पर चलने वाले वाहन को कैसे और किस तरह बनाया गया है इसका पूरा जिक्र किया गया है। वीडियो में इस इलेक्ट्रिक वाहन के हर एक पुर्जे को किस तरह जोड़ा गया है और कौन सी चीज़ कहाँ फिट की गयी है इन सभी चीज़ों का जिक्र किया गया है। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.