देश के इस राज्य में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश
देश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को बारिश के बाद भी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली NCR में बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही हल्की बारिश होने के असर जताएं गए हैं। आईएमडी के मुताबिक भारत में अगस्त और सितंबर माह में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार जताएं हैं। अगले तीन-चार दिनों के लिए अनुमान जाहिर किया है। इसमें कई प्रदेशों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल है मौसम विभाग के मुताबिक आज महाराष्ट्र के पालघर, सतारा और पुणे जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी है। वहीं रायगढ़,सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे, और नासिक के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। IMD के अनुसार आज पालघर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।
आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिहार और झारखंड में भी मौसम के हालात ठीक नहीं है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर छह अगस्त तक 10 अलग-अलग जिलों में बरसात की चेतावनी दी गई है। बिहार के लिए अगले 36 घंटे बेहद अहम हैं। यहां पर भारी बारिश और गरज-चमक के लिए वॉर्निंग जारी की गई है।
उधर झारखंड और बिहार के कुछ जिलों में आज से लेकर 6 अगस्त तक तेज बारिश की आशंका है। उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो आज इसके कुछ स्थानों पर मध्यम से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।