Hindi Newsportal

देशभर में मनाया जा रहा है “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस”, जाने क्यों मनाते है यह दिन और कब हुई थी शुरुआत

Photo: Social Media

0 487

नई दिल्ली: 4 मार्च, भारत देश में हर साल इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाली कोशिशों और उपायों के बारे में जनता को जागरुकता पैदा करना है.

आखिर क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ?

बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को मनाने की शुरुआत 4 मार्च 1972 को नेशनल सेफ्टी साउंसिल द्वारा इसकी स्थापना के 6 साल पूरे होने पर की गई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के दौरान औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस खासतौर पर हजारों सिपाहियों को समर्पित किया जाता है, जो अपनी जान खतरे में डालकर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहते हैं.

 

2023 में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम

भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद हर साल नेशनल सेफ्टी डे के लिए एक खास कैम्पेन जारी करता है. इस साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह की थीम हमारा लक्ष्य-शून्य हानि है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.