तंबाकू का एड करना अक्षय को पड़ा महंगा, पोस्ट के जरिए मांगी माफी ‘आई एम सॉरी’

पिछले दिनों सामने आए तंबाकू ब्रांड के एड पर ट्रोल होने के बाद अक्षय कुमार ने माफी मांगी है. अक्षय का कहना है कि, इस एड से मिली इनकम को वह डोनेट करेंगे. साथ ही लोगों की ट्रोलिंग के बाद अक्षय ने इस एड और इस ब्रांड की एंडोर्समेंट से हटने का फैसला लिया है.
अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट किया, “मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव के आलोक में आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. पूरी विनम्रता के साथ, मैं पीछे हटता हूं,”
उन्होंने कहा, “मैंने एक योग्य कारण के लिए संपूर्ण समर्थन शुल्क का योगदान करने का निर्णय लिया है. ब्रांड मेरे लिए बाध्यकारी अनुबंध की कानूनी अवधि तक विज्ञापनों को प्रसारित करना जारी रख सकता है, लेकिन मैं अपने भविष्य के विकल्पों को बनाने में बेहद सावधान रहने का वादा करता हूं. बदले में, मैं हमेशा के लिए आपका प्यार और शुभकामनाएं मांगता रहूंगा.”
— Jolly Mishra – Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar) April 20, 2022
अपनी एक्टिंग, सोशल वर्क और फिटनेस के लिए सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों खूब ट्रोल हो रहे हैं और इनके ट्रोल होने की वजह है, एक तंबाकू कंपनी. खिलाड़ी कुमार बीते दिनों विमल इलायची के एड में बादशाह शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ नजर आए. अब अजय और शाहरुख का तो कुछ नहीं बिगड़ा पर इस एड के कारण अक्षय सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए जिसके बाद उन्होंने पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले की जानकारी दी.





