बेंगलुरू: मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को ड्रग्स लेने के मामले में रविवार रात बेंगलुरू में गिरफ्तार कर लिया गया.
सिद्धांत कपूर को देर रात बेंगलुरू के एक होटल में रेव पार्टी चल रही थी उसी वक्त पुलिस वहां छापामारी करने पहुंची और उसी दौरान सिद्धांत को हिरासत में ले लिया गया. बेंगलुरू पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर वहां ड्रग्स का सेवन हो रहा था, जिसमें 6 लोग शामिल हैं.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को कल रात बेंगलुरु के एक होटल में एक रेव पार्टी में पुलिस छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया। सिद्धांत कपूर सहित 6 लोगों को कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करने को लेकर किया गया है: बेंगलुरु पुलिस, कर्नाटक pic.twitter.com/M562Elves4
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) June 13, 2022
गिरफ्तारी के बाद नशीली दवाओं के सेवन के संदेह में सभी संदिग्ध लोगों की सैंपल जांच के लिए लेब भैजे गए थे उनमें से एक नाम सिद्धांत कपूर का भी हैं. वहीं डॉ भीमाशंकर एस गुलेड, डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ड्रग्स लेने के मामले में सिद्धांत कपूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें उल्सूर पुलिस स्टेशन लाया गया है.