टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी की हत्या करने वाले आरोपी का हुआ एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत
टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहाँ बिजनेस हेड की लूट के दौरान हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
गौरतलब है कि चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोका तो आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी की मौत हो गयी। मृतक आरोपी दक्ष दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला था। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि मृतक बदमाश दिल्ली के सीलमपुर का अक्की उर्फ दक्ष है। उसका साथी मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।
जानकारी के मुताबिक विनय त्यागी टाटा स्टील के सेल्स हेड थे और वह मेट्रो से आते थे। उनकी आखिरी बार रात 11.30 पत्नी से बात हुई थी। घर न पहुंचने पर और मोबाइल बंद आने पर परिवार ने उनकी तलाश की थी और तब उनका शव शालीमार गार्डन क्षेत्र से मिला। गाजियाबाद में एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि विनय त्यागी गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहते थे।