झारखंड के हजारीबाग जिले में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की लापता छात्रा पूजा भारती का शव मंगलवार को पतरातू डैम में तैरता हुआ मिला। दर्दनाक बात ये है कि उसके दोनों हाथ-पैर प्लास्टिक की रस्सी से बंधे हुए थे। बता दे मेडिकल की छात्रा 11 जनवरी की सुबह दस बजे से लापता थी।
पोस्ट मार्टम में शक – हाथ पैर बाँध के जिंदा ही डैम में फेंका।
बात दे पूजा भारती पूर्वे की मौत पानी में डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में हुए पोस्टमार्टम में मृतका के पेट से पानी निकला है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हाथ-पैर बांध कर छात्रा को जिंदा ही डैम में फेंक दिया गया होगा। गौरतलब है कि पूजा का हाथ-पैर बंधा शव मंगलवार को पतरातू डैम से बरामद हुआ था।
क्या है मामला।
गोड्डा की रहने वाली पूजा भारती हजारीबाग मेडिकल कालेज की छात्रा है। गोड्डा में ही निवासी उसके भाई और पिता का कहना है कि वह यहां से एग्जाम देने के लिए निकली थी। सोमवार को उसका एग्जाम हजारीबाग में ही होने वाला था। शाम तक जब उसकी कोई खबर नहीं मिली तो उसके फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई। उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा तो घरवालों की चिता बढ़ गई। आनन-फानन में बड़े भाई ने चेन्नई से लौटने का फैसला लिया। जब वह मांडू पहुंचा तो उसे बहन की लाश डैम से मिलने की सूचना मिली।
ये भी पढ़े : WHO की 10 सदस्यों की टीम पहुंची चीन, वुहान से महामारी शुरू होने की करेगी जांच
सुबह करीब नौ बजे निकली थी हॉस्टल से।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब नौ बजे छात्रा अपने हॉस्टल में नाश्ता करने के बाद अपने परिचित एक आटो वाले को बुलाकर रांची जाने की बात कह कर निकली थी। उसने परीक्षा देने की जानकारी अपने घर में भी दी और उसके बाद वह करीब दस बजकर चार मिनट में सरकारी बस स्टैंड से अजीत नामक एसी बस से रांची के लिए सवार हुई।
फिर पूजा हजारीबाग से अजीत नामक एसी बस से चलकर सीधे रांची पहुंची थी। अलबत्ता वह रांची में कहां उतरी थी, बस के चालक तथा उप चालक उसका निश्चित स्थान नहीं बता पा रहे हैैं। जिसके बाद सीधा छात्रा का शव बरामद हुआ।
दुष्कर्म की पुष्टि नहीं।
इधर रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्टमार्टम के दौरान छात्रा के शरीर के बाहरी हिस्से या प्राइवेट पार्ट में किसी तरह के चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल दुष्कर्म के बिंदु पर जांच के लिए नेल क्लिपिंग, अंडर गारमेंट, वेजाइनल स्वाब के अलावा बैग के अंदर से मिली रस्सी व अन्य सामान एसएसएफएल, रांची (राज्य विधिक विज्ञान प्रयोगशाला) भेजा गया है। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म के एंगल से मामले की जांच की जाएगी।
तीन जिलों की पुलिस और 17 टीमें कर रहीं है हत्याकांड की जांच।
हजारीबाग की छात्रा पूजा भारती पूर्वे हत्याकांड मामले में तीन जिले की पुलिस 17 टीमें बनाकर जांच कर रही हैं। हजारीबाग के अलावा रामगढ़ और रांची पुलिस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है।
पुलिस को शक; पहले से सुनियोजित था हत्याकांड ।
बता दे इस पूरे मामले में पुलिस यह मानकर चल रही है कि घटना सुनियोजित है। पुलिस उस नंबर की तलाश कर रही है जो छात्रा के दूसरे मोबाइल में था। सारा प्रमाण उसी सिम में बंद है। माना जा रहा है कि कॉल डिटेल सच से पर्दा उठाएगा। पुलिस फिलहाल रांची और पतरातू डैम में जांच कर रही है और साथ ही उस स्थान का भी कॉल डंप जांच रही है, जहां छात्रा का शव मिला है।