जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के आठवें और अंतिम चरण में 28 सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। गौरतलब है कि मताधिकार का प्रयोग मतदाता दो बजे तक कर पाएंगे। वहीं निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा के मुताबिक आज डीडीसी की कुल 28 सीटों पर मतदान हो रहा है जिनमें से कश्मीर संभाग से 13 और जम्मू से 15 सीटें हैं। अंतिम चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। शनिवार को पूरे जम्मू कश्मीर में 369 पंचों और सरपंचों की खाली सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है।
28 सीटों पर इतने उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला।
गौरतलब है कि डीडीसी के 28 सीटों पर 122 पुरुष और 46 महिला उम्मीदवार यानी कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। अंतिम चरण के इस वोटिंग में कुल 6,40,443 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे। इनमें 327168 पुरुष और 303275 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान सुबह सात से दोपहर दो बजे तक चलेगा।
कब आएंगे नतीजे ?
बता दें कि प्रदेश में जिला विकास परिषद चुनाव की प्रकिया 28 नवंबर को पहले चरण के मतदान के साथ शुरू हुई थी। जिसके बाद इस अंतिम चरण के चुनाव के साथ प्रदेश में चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को आएंगे।