चीन में ‘यागी तूफ़ान’ ने बरपाया कहर, 2 की हुई मौत 92 घायल
चीन में इन दिनों भयंकर ‘यानी तूफ़ान’ की चपेट में हैं। इस सुपर टाइफून ‘यागी’ ने चीन में भारी तबाही मचाई है। बता दें कि दक्षिण चीन के द्वीप प्रांत हैनान में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते दो लोगों की मौत हो गई और 92 लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यागी तूफान इस साल का 11 वां तूफान है, इस तूफान ने पहले हैनान और बाद में गुआंग्डोंग प्रांत पर हमला किया।
Two people killed and 92 more injured after super Typhoon Yagi slams into southern China’s Hainan island pic.twitter.com/1RSHRNsywT
— TRT World Now (@TRTWorldNow) September 7, 2024
बता दें कि चीन के हालात देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी दी है क्योंकि यागी ने पहले हैनान में और उसके बाद दक्षिणी गुआंग्डोंग प्रांत में भूस्खलन किया और चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग स्वायत्त क्षेत्र और उत्तरी वियतनाम में बाढ़ आने की आशंका है।
चीन के जल संसाधन मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार से शनिवार तक हैनान में नान्दू नदी और चांगहुआ नदी, तथा गुआंग्डोंग प्रांत में जियानजियांग नदी और मोयांग नदी उफान पर आ सकती हैं, क्योंकि तूफान के कारण दक्षिणी चीन के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के आसार है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रांत के 94 यात्रियों, जलमार्गों में से कम से कम 72 को और 140 जोड़ी से अधिक हाई-स्पीड रेलगाड़ियों को तूफान के मद्देनजर निलंबित कर दिया गया है। जबकि 10 शहरों के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. जल संसाधन मंत्रालय ने संभावित खतरे से निपटने की तैयारी के तहत गुआंगडोंग और हैनान में बाढ़ के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया को स्तर-III तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही हैनान, गुआंगडोंग, गुआंग्शी और युन्नान में संभावित बाढ से निपटने में सहयोग के लिए चार कार्यदल भेजे गए हैं।