गणपति बप्पा मोरया! मुंबई में बॉलीवुड के सितारों ने ऐसे मनाई गणेश चतुर्थी, देखें-
मुंबई में हर साल खूब धूम-धाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी इस पर्व के सेलिब्रेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। हमेशा की तरह इस बार भी मुंबईऔर दक्षिण भारत में गणेश उत्सव की धूम है। बॉलीवुड से लेकर साउथ के तमाम सितारे गणपति बप्पा के जयकारे लगाते हुए उन्हें अपने घर ला रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर फैंस को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “जैसे मैंने कहाँ , पिछले पोस्ट में, की भगवान सब जगह हैं , हर वस्तु , पेड़ पौधे, और सबसे ज़्यादा बच्चों के दिलो में , आपकी आस्था से , आप पहचान लेंगे ।हमारे बच्चे रुद्र, के हाथों से बन्नी हुई बाप्पा की मूर्ति, उसकी मासूम मुस्कुराहट उन में छलकती है । और वह ही हमारे लिए सबसे कीमती गणेशजी की मूरत है !”
जैसे मैंने कहाँ , पिछले पोस्ट में, की भगवान सब जगह हैं , हर वस्तु , पेड़ पौधे, और सबसे ज़्यादा बच्चों के दिलो में , आपकी आस्था से , आप पहचान लेंगे ।हमारे बच्चे रुद्र, के हाथों से बन्नी हुई बाप्पा की मूर्ति, उसकी मासूम मुस्कुराहट उन में छलकती है । और वह ही हमारे लिए सबसे कीमती… pic.twitter.com/35QLGP4iZP
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 6, 2024
बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शुक्रवार को सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए। जल्द ही माता-पिता बनने वाले इस दंपत्ति ने अपने परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा।
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की।
(सोर्स: सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट)#Mumbai pic.twitter.com/bflJ3qRcUW
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 6, 2024
अभिनेता सोनू सूद ने गणेश चतुर्थी पर मुंबई में अपने आवास पर अपने परिवार के साथ भगवान गणेश की आरती की
#WATCH | Maharashtra: Actor Sonu Sood performs aarti of Lord Ganesh, along with his family, at their residence in Mumbai on #GaneshChaturthi pic.twitter.com/dh06BelNgY
— ANI (@ANI) September 7, 2024
गायक शान मुखर्जी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की।
View this post on Instagram
भगवान गणेश की भक्त शिल्पा शेट्टी ने अपनी सामान्य कृपा के साथ गणेश चतुर्थी मनाई। सिद्धिविनायक मंदिर की नियमित यात्रा के लिए जानी जाने वाली शिल्पा अक्सर अपने परिवार की भलाई और व्यावसायिक सफलता के लिए प्रार्थना करती हैं। अभिनेत्री, जिन्होंने वर्षों से भगवान गणेश के प्रति अपनी भक्ति का दस्तावेजीकरण किया है, ने प्यार और उत्साह के साथ बप्पा का स्वागत करके अपनी परंपरा को जारी रखा।
View this post on Instagram
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपनी प्यारी बेटी नुरवी के साथ सभी को शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
अभिनेत्री अनन्या पांडेय ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।
View this post on Instagram
शैफाली शाह
View this post on Instagram
अभिनेत्री रकुल प्रीत ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।
View this post on Instagram