Hindi Newsportal

घोसी से लोकसभा सांसद अतुल राय ने रेप मामले में अदालत के सामने किया आत्मसमर्पण

0 684

उत्तर प्रदेश के घोसी से सपा-बसपा गठबंधन के टिकट पर बने लोकसभा सांसद और रेप केस में आरोपी अतुल राय ने आज वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है.

सांसद अतुल राय पर रेप जैसे घिनोने दुष्कर्म का आरोप है. राय के खिलाफ एक युवती ने वाराणसी के लंका इलाके के एक मकान में जबरन ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. सांसद में काफी समय तक अग्रिम ज़मानत की याचिका कई बार दायर की. सभी याचिकाओं के अस्वीकार किये जाने के बाद अब आखिर राय ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

बताया जा रहा है कि सांसद काफी समय से फरार चल रहे थे, जिसके चलते वे घोसी से चुनाव जीतने के बाद भी अबतक एक भी बार संसद नहीं गए हैं. यहां तक कि वे संसद में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं पहुंचे थे.

रेप का आरोपों से घिरे राय वोटिंग के दौरान और नतीजे के दिन भी फरार थे, बावजूद इसके उन्होंने चुनाव में बीजेपी के सांसद हरिनारायण राजभर को 1,22,018 हजार मतों से हराया था.

वह 24 मई तक फेसबुक पर सक्रिय थे. फेसबुक पर पोस्ट किये अपने अंतिम विडियो में उन्होंने लोकसभा में जीत दिलाने के लिए जनता को धन्‍यवाद दिया था.

ALSO READ: लुधियाना में सिद्धू के खिलाफ चिपकाये गए पोस्टर, पूछा ‘राजनीति कब छोड़ रहे हैं…

उनके फरार होने के बाद अतुल राय के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है और देश भर के एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया था.

वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. उनपर रेप के साथ-साथ धोखाधड़ी और धमकी देने समेत कई धाराओं मामला दर्ज कराया है. युवती ने राय पर वाराणसी के लंका इलाके में स्थित एक फ्लैट में झांसा देकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही युवती ने राय पर किसी के सामने सच न बताने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया.

गौरतलब है कि संसद के नियमों के मुताबिक अगर किसी सांसद पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होता है तो पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर इसकी सूचना लोकसभा अध्यक्ष को देनी होती है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.