उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। सवा घंटे से अधिक समय की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री योगी ने पत्रकारों से कोई संवाद नहीं किया और सीधे भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने उनके आवास की ओर निकल गए। प्रधानमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मिलने के बाद उन्होंने खुशी जताते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद किया।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री जी से शिष्टाचार भेंट और मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने और आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार।”
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार। pic.twitter.com/0pAmYVA44q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 11, 2021
नड्डा ने ट्वीट कर दी योगी से मिलने की जानकारी।
इधर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने के बाअद नड्डा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से मुलाकात की। pic.twitter.com/mUYfqIwpfS
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 11, 2021
दो दिन के दौरे पर है योगी, बीते दिन ही की थी गृह मंत्री से मुलाकात।
दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और अलग-अलग मुद्दों पर उनसे तकरीबन डेढ़ घंटे चर्चा की थी। इधर ख़बरों के मुताबिक नड्डा से मुलाकात के बाद योगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सकते है।
इधर खबरों की माने तो इस मीटिंग को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर ही ये बैठकें हो रही हैं। इन मीटिंग्स के जरिए यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा कोरोना काल में यूपी सरकार की ओर से किए गए कामों की समीक्षा होगी और आगे क्या किया जा सकता है, इसका रोडमैप भी तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा कैबिनेट में फेरबदल करने और क्षेत्रीय एवं जातीय संतुलन को उसके जरिए साधने की बात भी कही जा रही है।