गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती पर पीएम मोदी लाल किले से राष्ट्र को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी सूर्यास्त के बाद लाल किले से भाषण देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि प्रधानंमत्री लाल किले की प्राचीर से नहीं, बल्कि लॉन से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। लाल किले पर यह आयोजन रात करीब 9:15 बजे होगा।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस दिन एक स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट भी जारी कर सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए हिंसा को देखते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा सख्त होगी। लाल किले में एक बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा, जिसमें दिल्ली पुलिस के 1,000 से अधिक जवान और विभिन्न एजेंसियों के बल शामिल होंगे। यहीं से पीएम देश को संबोधित करेंगे।
लाल किले पर आयोजन के दौरान एनएसजी स्नाइपर्स, स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले, कैनाइन यूनिट और शार्पशूटर को तैनात किया जाएगा। कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करना अनिवार्य होगा।